खतरनाक मगरमच्छ ने हिरण पर किया हमला; तभी लगाई ऐसी छलांग, वीडियो देख थम गई लोगों की सांसें
हिरण पर मगरमच्छ के हमले का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में हिरण जब तलाब से पानी पी रहा था. तभी वहा खतरनाक मगरमच्छ ने हमला कर दिया, तभी हिरण लगाई ऐसी छलांग, वीडियो देख लोगों सांस गई थम