दूल्हा-दुल्हन ने `टिप-टिप बरसा पानी` गाने पर किया ऐसा धांसू डांस, देखने वालों की हो गई बोलती बंद
शादी की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने 'टिप-टिप बरसा पानी पर' किया ऐसा धासु डांस. दूल्हा का डांस देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई. कपल का डांस देखने के बाद लड़की ने कहा अगर ऐसा लड़का मिलेगा तो में भी आरेंज मैरिज करूगी...