बहन की शादी के बाद भाई ने की जबरन विदाई, दुल्हन ने रो-रो कर किया बुरा हाल
आपने बहुत सी शादी देखीं होगी और कई विदाई भी देखी होगी. शादी में अक्सर होता है विदाई के वक्त लड़किया रोती है और वही कई ऐसी लड़किया होती है जो हस्ते-हस्ते चली जाती हैं. पर इस वीडियो में आप देख सकते है की लड़की अपने शादी के बाद अपना घर छोड़कर नहीं जाना चाहती है. जिस कारण उसके भाई को जबरन विदाई करनी पर जाती है..