लाल कपड़ा दिखाना पड़ गया महंगा... भैंस ने दौड़ा-दौड़ाकर शख्स की तोड़ी पसली, देखते रह गए लोग
इंटरनेट पर एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आईं है. जिसमे भैंस ने एक शख्स की दौड़ा-दौड़ाकर कर हालत खराब कर दी. वीडियो में आप देख सकते है की एक शख्स ने भैंस को दिखाया लाल कपड़ा तो भैंस ने गुस्से में आ कर दौड़ा-दौड़ाकर शख्स की तोड़ी पसली, देखते रह गए लोग...