रेड गाउन पहनकर भागी-भागी फिर रहीं Rakul Preet Singh, लोग बोले-लाल परी लग रही हो
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस है. हर दिन कुछ नए आउटफिट में नजर आती है. इस वीडियो में वो रेड गाउन पहनें भागी-भागी इधर-उधर फिर रही है. जिसको देखकर लोग बोले-मस्त लाल परी लग रही है...