Chandrayaan-3 की कामयाबी देखने अंधेरी स्टेशन पर इकट्ठा हुआ मुसाफिरों का हुजूम, फिर जमकर लगे `वंदे मातरम` के नारे
Live Chandrayaan-3: भारतीय इतिहास में आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. इसरो का चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद की सतह पर उतरने में कामयाब रहा. इस ऐतहासिक मौके का गवाह बनने के लिए मुंबई के अंधेरी स्टेशन पर मुसाफिरों के भी पैर थम गए. जैसे ही इसरो ने मिशन के सक्सेज होने का ऐलान किया, पूरा अंधेरी स्टेशन वदें मातरम के नारों से गूंज उठा.