Viral: देसी दारू के एक घूंट में शख्स बना प्रभुदेवा, बारात में लगाई ऐसी आग; लोग रह गए दंग
आए दिन इंटरनेट पर तरह-तरह पर वीडियो वायरल हो रही है. उसमे एक वीडियो ने इंटरनेट पर आग लगा रखा है. जिसमे एक शख्स ने गजब का डांस कर लोगों को हैरान कर दिया है. इस शख्स ने पॉपुलर डांसर प्रभुदेवा के अंदाज़ में डांस कर लोगों को अपना फैन बना लिया है....