दिल्ली मेट्रो में फिर हुआ बवाल... छोटी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर मचाई धूम, वीडियो देख- खुद थिरकेंगे पांव!
दिल्ली मेट्रो का बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कुछ नया सीन देखने को मिलता है. कभी बड़े तो कभी बच्चे की वीडियो सामने आती है. वीडियो में आप देख सकते हो की किस तरह एक छोटी सी बच्ची ने हरियाणवी गाने पर मचाई धूम, वीडियो देख- खुद थिरकेंगे पांव..