मार्केट में आईं तंदूरी चिकन आइसक्रीम, जिसको देख लोगों लगा बड़ा झटका
भारत में लोग खाने के काफी शौकीन है. इसलिए आए दिन खाने पर कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट करते रहते है. इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही है. जिसको देखकर आइसक्रीम लवर को देखकर जोड़दार झटका लगा है. इस बार मार्किट में आईं तंदूरी चिकन आइसक्रीम, जिसको देख लोगों का हुआ सारा मूड खराब...