ओह भाई! तीन कोबरा ने एक साथ बीन के धुन पर किया नाच, लोगों ने ताली बजा-बजाकर किया हंगामा
आज कल डेली कोबरा की वीडियो देखने को मिल जाती हैं. इस वीडियो में तीन कोबरा ने एक साथ बीन के धुन पर नाचते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देखते ही लोगों ने ताली बजा-बजाकर हंगामा किया और तेजी से वायरल कर दिया....