गोद में छोटा बच्चा और साइकिल चलाती महिला; नहीं देखा होगा डिलीवरी वाली का ऐसा वीडियो
आए दिन इंटरनेट के माध्यम से कई सारे वीडिओज वायरल होते हैं. लेकिन अब एक महिला का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप उसके जज्बे को सलाम करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, ये महिला हाथों में साइकिल थामे जोमाटो आर्डर की डिलीवरी करने जाती दिख रही है. साथ में उनके पति और उनकी गोद में एक छोटा बच्चा भी है. महिला की इस हिम्मत की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.