Lion से पंगा लेना शख्स को पड़ा भारी, अब खाना खाने को नहीं बची उंगलियां; देखें वीडियो
आखिर कैसे पिंजरे में बंद शेर भी शेर ही होता है. इस वीडियो से आपको पता चलेगा. जब एक शख्स ने शेर को पिंजरे में छेड़ने की गुस्ताखी की तभी जंगल के राजा ने उसकी उंगली पकड़ ली. इस दौरान शख्स दर्द से तड़पता रहा लेकिन शेर ने अपना जबड़ा नहीं खोला.