झांसी आए और रज्जाक की गुझिया-नारायण चाट न खाई तो बेकार, जानें शहर के 5 चटपटे स्ट्रीट फूड

Zee News Desk
Oct 12, 2023

मध्य प्रदेश की सीमा को छूता हुआ उत्तर प्रदेश का शहर झांसी अपने इतिहास और ट्रेडिशन के लिए देशभर में काफी फेमस है.

रानी लक्ष्मीबाई के शहर झांसी में घूमनें - फिरने के लिए और खाने - पीने की कई जगह फेमस है

यहां के लजीज भोजन में आपको बुंदेलखण्ड की तहजीब का भरपूर स्वाद मिलेगा. जो आपको बेहद पसंद आएगा

यहां के पर्यटन स्थल के जितना ही यहां की स्वादिष्ट मिठाईयों और खाने - पीने की दुकानें भी फेमस है.

आइए जानते है झांसी के कुछ स्ट्रीट फूड के बारे में जिनका स्वाद काफी लाजवाब होता है

दाऊ का समोसा

मदनमोहन यादव की दाऊ समोसे के नाम से झांसी शहर में मशहूर शॉप है. यहां समोसे के साथ चटनी के अलावा इसे कढ़ी के साथ दिया जाता है.

अवध फूड

इलाइट चौराहे पर वेज बिरयानी की ये दुकान पूरे शहर में फेमस हो चुकी है. यहां की वेज बिरयानी के चाहने वाले हर जगह मौजूद है

बसंत यादव की चाय

सीपरी बाजार में बसंत यादव की चाय बहुत फेमस है. चाय की चुस्की लेने यहां दूर-दूर से लोग आते है. झांसी आएं तो बसंत यादव की चाय पीना न भूले.

रज्जाक की गुझिया

गुझिया के शौकीनों को एक बार झांसी जाकर रज्जाक की गुझिया जरूर खाना चाहिए, शहर का बड़ा नाम है रज्जाक की गुझिया

नारायण चाट

बुंदेलखण्ड आओ और चाट न खाओ एसा नहीं हो सकता, नारायण चाट की दुकान पूरे झांसी में फेमस है. यहां आपको चाट खाने के लिए टोकन लेकर लाइन में लगना पड़ेगा.

VIEW ALL

Read Next Story