जूं ने सिर पर कर लिया है कब्जा तो अपनाएं ये उपाय

Riya Bawa
Aug 28, 2024

बालों में जुए होना एक आम समस्या हैं इसका बेहतरीन तरीके से हल किया जा सकता हैं

सिर में जूं होना खराब व्यक्तिगत स्वच्छता या गंदे रहने के माहौल का संकेत हैं

अक्सर यह छोटा सा कीड़ा बालों को खुशक और खुशकरम बनाने लगता हैं

Neem oil

जुए से छुटकारा पाने के लिए यह बहुत ही प्रभावी और प्राकृतिक उपाय हैं नीम का तेल लगाने से इसके प्राकृतिक गुण जुए को मारने और जलन को शांत करने में मदद करते हैं

Jaitun Oil

यह तेल बालों में जुए को सांस लेने से रोकता है जिससे वे मर जाते हैं इसके अलावा जैतून का तेल बालों को मॉइस्चराइज़ रखता है

Coconut Oil

सिर और बालों को नारियल के तेल से ढकें रात भर शॉवर कैप के साथ छोड़ दें अगली सुबह जुए को महीन दांत वाले कंघी से निकाले

Vinegar

बालों में सिरके का मिश्रण लगाएं इसे लगाने के बाद 4 घंटे तक इसे एसे ही छोड़ दे फिर कुछ समय बाद इसको शैम्पू से धो लें

Garlic Paste

8-10 लहसुन की कलियों को पीसकर उसमें 2-3 चम्मच नीबू का रस मिलाएं इस पेस्ट को सिर पर लगाएं और 30 मिनट लगाकर छोड़ दें फिर बालों को धो लें

Tea Tree Oil

जूं से छुटकारा पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल के साथ सौंफ का तेल मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से मालिश करे और 8 घंटे के लिए छोड़ दे फिर बाद में धो लें

Onion

प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें और इसे सिर पर लगाएं 1 घंटे के लिए छोड़ दें फिर बालों को धो लें प्याज का रस जुए को खत्म करने में सहायक होता है

Disclaimer

इस आर्टिकल में बताए तरीक़ों व दावों की जी मीडिया न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें.

VIEW ALL

Read Next Story