How To Get Glowing Skin: चेहरे पर लगाएं तुलसी फेस पैक, मिलेगा Sara Ali Khan जैसा जादुई निखार
Skin Care: आज हम आपके लिए तुलसी पाउडर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं। तुलसी पाउडर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जिसके इस्तेमाल से आपके फेस पर मौजूद मुहांसे और झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है।
How To Make Tulsi Powder Face Pack: तुलसी को भारत में बहुत पूजनीय माना जाता है। इसका शास्त्र से लेकर आयुर्वेद में भी एक अलग ही महत्व है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी के इस्तेमाल से आपकी कई स्किन समस्याएं दूर की जा सकती हैं? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए तुलसी पाउडर फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं।
तुलसी पाउडर एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है जिसके इस्तेमाल से आपके फेस पर मौजूद मुहांसे और झाइयों को दूर करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं तुलसी के उपयोग से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आने लग जाता है, तो चलिए जानते हैं तुलसी पाउडर फेस पैक (How To Make Tulsi Powder Face Pack) बनाने की विधि-
तुलसी पाउडर फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-
तुलसी का पाउडर 1 चम्मच
बेसन 1 चम्मच
गुलाबजल 2 से 3 चम्मच
तुलसी पाउडर फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make Tulsi Powder Face Pack)
तुलसी पाउडर फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
फिर आप इसमें 1 चम्मच तुलसी का पाउडर, 1 चम्मच बेसन और 2 से 3 चम्मच गुलाबजल डालें।
इसके बाद आप इन तीनों चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।
अब आपका तुलसी पाउडर फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है।
तुलसी पाउडर फेस पैक कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Tulsi Powder Face Pack)
तुलसी पाउडर फेस पैक को लगाने से पहले फेस को वॉश कर लें।
फिर आप इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें।
इसके बाद आप इसको करीब 10 से 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं।
फिर आप साधारण पानी से धोकर चेहरे को साफ कर लें।
इस फेस पैक से पिंपल्स और चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
इसके साथ ही इससे स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।