Instant Pink Glow: चेहरे पर लाना चाहते हैं गुलाबी निखार, बस घर पर मौजूद चीजों से बनाएं ये होममेड ब्लीच
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए होममेड ब्लीच बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस होममेड ब्लीच को आलू, चुकंदर, टमाटर, दही, बेसन और नींबू की मदद से तैयार किया जाता है. इन सारी चीजों में मौजूद गुण आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं.
DIY Homemade Bleach For Instant Pink Glow: हर कोई चेहरे पर एक्ट्रेस जैसा गुलाबी निखार पाना चाहता है. इसके लिए फिर वो पार्लर में जाकर न जाने कितना पैसा खर्च करते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए होममेड ब्लीच बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस होममेड ब्लीच को आलू, चुकंदर, टमाटर, दही, बेसन और नींबू की मदद से तैयार किया जाता है. इन सारी चीजों में मौजूद गुण आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं. ये होममेड ब्लीच चुटकियों में आपके चेहरे पर पिंक ग्लो नजर आने लगता है. वहीं चेहरे पर इसके इस्तेमाल से आपकी कई स्किन समस्याएं दूर होती हैं, तो चलिए जानते हैं (DIY Homemade Bleach For Instant Pink Glow) होममेड ब्लीच कैेसे बनाएं.......
होममेड ब्लीच बनाने के लिए सामग्री-
आलू 2 स्लाइस
चुकंदर 2 स्लाइस
टमाटर 1 स्लाइस
नींबू 1 स्लाइस कटा
दही 1 चम्मच
बेसन 1 चम्मच
होममेड ब्लीच कैसे बनाएं? (DIY Homemade Bleach For Instant Pink Glow)
होममेड ब्लीच बनाने के लिए आप सबसे पहले सारी सामग्री लें.
फिर आप दही और बेसन के अलावा बाकी की सारी चीजें लें.
इसके बाद आप इनको एक साथ मिक्सर जार में डालकर स्मूद पीस लें.
फिर आप तैयार पेस्ट में 1 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन डालकर मिलाएं.
अब आपकी होममेड ब्लीच बनकर तैयार हो चुकी है.
होममेड ब्लीच कैसे आजमाएं? (DIY Homemade Bleach For Instant Pink Glow)
होममेड ब्लीच को लगाने से पहले आप चेहरे को धोकर पोंछ लें.
फिर आप चेहरे पर तैयार ब्लीच की दो लेयर अच्छी तरह से लगाएं.
इसके बाद आप इसको फेस पर करीब 20 मिनट तक लगाकर सुखाएं.
फिर आप चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको हफ्ते में 1 बार आजमाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|