Bells palsy: लकवे के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्‍या आपने बेल्स पाल्सी के बारे में सुना है. इस बीमारी के बारे बहुत ही कम लोगों को पता होता है. दरअसल बेल्स पाल्सी को फेशियल पैरालिसिस के नाम से भी जाना जाता है. ठंड के समय में ये बीमारी ज्‍यादा होती है, इससे मरीज के फेस की मांसपेशियों में सिकुड़न आ जाती है और ये प्रॉब्‍लम सिर्फ फेस पर ही होती है. बेल्स पाल्सी होने पर चेहरे की मांसपेशियां बहुत ही ज्‍यादा कमजोरी हो जाती है. इस वजह से मरीज का फेस एक तरफ से लटका हुआ दिखाई देने लगता है. इस वजह से मरीज एक ही तरफ से हंस पाता है. इसके अलावा एक ही आंख से देख पाता है. सबसे ज्‍यादा टेंशन वाली बात तो यह है कि ये बीमारी किसी भी एज के लोगों को हो सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जान लीजिए इस बीमारी के लक्षण 


इस बीमारी के होने पर मुंह से लार टपकती है. चेहरे के प्रभावित हिस्‍से में जबड़े के आसपास और कान के पीछे दर्द भी महसूस होता है. जिस कान में दिक्‍कत होती है, उस कान से सुनने में भी दिक्‍कत आती है. स्वाद महसूस करने की क्षमता भी कम हो जाती है. 


मांसपेशियों में होती है थोड़ी कमजोरी


इस बीमारी में आंसू और लार बनने में भी बदलाव आ जाता है. फेस की एक तरफ की मांसपेशियों में कमजोरी महसूस होने लगती है. फेस लटक जाता है, इस वजह से चेहरे के एक्सप्रेशन में भी बदलाव आ जाता है. इसके अलावा आंख बंद करने और मुस्कुराने में भी परेशानी होती है. जिन्‍हें भी इस तरह के लक्षण दिखते हैं, उन्‍हें समझना चाहिए कि वे बेल्स पाल्सी से ग्रसित हो चुके हैं.


क्‍या इस बीमारी से बचा जा सकता है? 


इस समस्‍या से बचने के लिए सर्दी के मौसम में गर्म तासीर वाला भोजन करना लाभदायक माना जाता है. इसके अलावा आपको अपने शरीर को गर्म कपड़ों से ढंक कर रखना चाहिए. शरीर में ठंडा तेल न लगाएं. इसके अलावा आप गुनगुना पानी जरूर पीएं. शरीर पर तेल से मालिश करें. धूप में ज्‍यादा से ज्‍यादा समय गुजारें. 


ये दो अंगों को हमेशा ढकें


आयुर्वेद के मुताबिक, सर्दी के मौसम में कान और सिर का विशेष ख्‍याल रखना चाहिए. इससे फेस पर लकवा होने का खतरा 80 फीसदी तक कम हो जाता है क्‍योंकि ठंडी हवा लगने से नसें बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाती हैं और इस वजह से फेशियल पैरालाइसिस हो जाता है. इसलिए सर्दियों में कान और सिर को टोपे, मफलर या शाल से ढक कर रखें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं