Complete Body Checkup:: स्वस्थ जीवन की किसको दरकार नहीं होती. हर कोई चाहता है कि वह बीमारियों से दूर रहे. ऐसे में लोग फुल बॉडी टेस्ट भी कराते हैं. आजकल ऑनलाइन भी कई तरह के टेस्ट लोगों के लिए उपलब्ध है, लेकिन हर कोई इसको नहीं करा सकता. ऐसे में लोग हॉस्पिटल का सहारा लेते हैं. सरकारी हॉस्पिटल्स की बात करें तो यहां काफी सस्ते दरों टेस्ट हो जाते हैं. कई राज्य सरकारों ने तो विभिन्न तरह के टेस्ट फ्री कर रखे हैं. ऐसे में लोग सजग होकर इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सस्ते रेट पर इलाज की सुविधा


दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों में सरकारी अस्पताल मौजूद हैं. इनमें सरकार विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए काफी सारा पैसा खर्च करती है. इसके बावजूद लोग जानकारी न होने के चलते अपना टेस्ट नहीं करा पाते.


यहां मिल सकता है विकल्प


आजकल के लाइफ में जहां अक्सर बीमारियों से सामना होते रहता है. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते बॉडी टेस्ट करा लिया जाए. हालांकि, बाजार में कई तरह के टेस्टों के काफी हाई रेट होते हैं, जिनका खर्च एक आम इंसान को वहन करना काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसे लोगों के लिए सरकारी हॉस्पिटल्स एक विकल्प हो सकते हैं.


मिलती है काफी सस्ती सुविधा


राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS) प्रशासन के संकाय प्रभारी डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सस्ती दरों पर टेस्ट की सुविधा मिल जाती है. जिम्म की बात करें तो डायलिसिस महंगी प्रक्रिया है. बाजार में जहां डायलिसिस का रेट करीब 3,500 रुपये तक हो सकता है. वहीं, यहां यह सुविधा महज 1 हजार से 12 सौ रुपये में उपलब्ध है. सिटी स्कैन का खर्च 1500 से 2 हजार रुपये तक होता है. अन्य टेस्टों में शुगर 30 रुपये, डायबिटीज 250 रुपये, कोलेस्ट्रॉल 150 रुपये, किडनी 120 रुपये, केएफटी टेस्ट 50 रुपये, सीबीसी टेस्ट 80 रुपये, एक्स-रे 100 रुपये, अल्ट्रासाउंड 300 रुपये और ईसीजी टेस्ट 80 रुपये में उपलब्ध है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर