How to Make Rose Gel Mask: सर्दियों के मौसम स्किन रूखी-सूखी और बेजान होने लग जाती है। इसलिए आपको स्किन को डीप नरिश करने की आवश्यकता होता है। ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को बाजार के केमिकलयुक्त उत्पादों से बचाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए घर पर रोज जेल मास्‍क बनाने की विधि लेकर आए हैं।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुलाब में एंटी एजिंग, एंटी फंगल और कई एंटी ऑक्सीडेंट्स गुण मौजूद होते हैं जिससे ढेरों स्किन लाभ मिलते हैं। रोज आपकी स्किन के पीएच लेवल को मेंटेन बनाए रखता है जिससे आपकी स्किन डीप नरिश रहती है। इसके साथ ही इससे आपको पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और सूजन जैसी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है जिससे आपकी त्वचा कोमल, निखरी और जवां नजर आती है, तो चलिए जानते हैं रोज जेल मास्क (How to Make Rose Gel Mask) बनाने की विधि-


रोज जेल मास्‍क बनाने की आवश्यक सामग्री- 

गुलाब की पंखुड़ियां 1 कप 


एलोवेरा जेल 1 बड़ा चम्मच


गुलाब जल 1 छोटा चम्‍मच 


लेमन एसेंशियल ऑयल 2 ड्रॉप्स 


रोज जेल मास्‍क कैसे बनाएं? (How to Make Rose Gel Mask) 


रोज फेस मास्‍क को बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को धो लें।

फिर आप इनको अच्छी तरह से पीसकर रस निकाल लें। 

इसके बाद आप एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब का रस, शहद और लेमन एसेंशियल ऑयल डालें।

फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। 


अब आपका रोज जेल मास्क बनकर तैयार हो चुका है। 


फिर आप इस जेल मास्क को एक कांच के कंटेनर में भरकर स्टोर करें।


रोज जेल मास्क का उपयोग कैसे करें? (How to Use Rose Gel Mask)


रोज जेल मास्क को लगाने से पहले आप फेस से चेहरे को साफ कर लें।\


फिर आप चेहरे को पौंछकर इस जेल मास्क अपने पूरे फेस पर लगा लें।

इसके बाद आप हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।

ये आपकी स्किन डीप मॉइश्‍चराइज होती है।