How To Make shea butter cream: सर्दियों के मौसम में बहुत से लोग छत पर बैठकर धूप सेंकते हैं जिसकी वजह से उनकी स्किन टेैन होने लगती है। कई बार तो सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को सनबर्न के कारण दर्द का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपके लिए शिया बटर क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं।

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्किन को प्रोटेक्शन के साथ-साथ सनबर्न और टैन से भी छुटकारा मिल जाता है। शिया बटर में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। शिया बटर के उपयोग से आपको सनबर्न, रैशेज और खराेंच की समस्या से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा शिया बटर आपकी स्किन पर मौजूद पिंपल्स, काले-धब्बों यानी ब्लैमिशेज को भी कम करने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं शिया बटर क्रीम (How To Make shea butter cream) बनाने की विधि- 


शिया बटर क्रीम बनाने की आवश्यक सामग्री-

1 बड़ा चम्मच शिया बटर 

1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल 

2-3 बूंदें लैवेंडर आवश्यक तेल 


शिया बटर क्रीम कैसे बनाएं? (How To Make shea butter cream)  



शिया बटर क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।



फिर आप इसमें शिया बटर और नारियल के तेल डालें।



इसके बाद आप इन दोनों को तब तक अच्छी तरह से मिलाए जब तक कि मिक्चर झागदार न हो जाए।

फिर आप इसमें सावधानी से लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर फेंटें।

अब आपकी शिया बटर क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है। 



फिर आप इसको फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।

इसके बाद आप इसको उंगली की मदद से सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।



अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।