Women Health: महिलाओं को किडनी में दिक्कत होने के हो सकते हैं ये बड़े कारण, न करें इग्नोर
Kidney Problem In Women: किडनी में दिक्कत होना आज के समय में एक आम समस्या बना हुआ है. हम यहां आपको बताएंगे कि महिलाओं की किडनी में दिक्कत होने के क्या कारण हो सकते हैं?
Causes Of Kidney Problem In Women: किडनी में दिक्कत होना आज के समय में एक आम समस्या बना हुआ है. ये दिक्कत महिलाओं में ज्यादा देखी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं अपनी बीमारी को नजरअंदाज कर देती हैं. वैसे तो किडनी में दिक्कत किसी को भी हो सकती है वो चाहे महिला हो या फिर पुरुष. लेकिन कुछ खास तरह की परेशानियां केवल महिलाओं में ही पाई जाती हैं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि महिलाओं की किडनी में दिक्कत होने के क्या कारण हो सकते हैं?
महिलाओं को किडनी में दिक्कत होने के हो सकते हैं ये बड़े कारण-
प्रेग्नेंसी-
प्रेग्नेंसी के समय महिलाओं को किडनी से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. वैसे तो कई बार इस समय महिलाओं की किडनी पर दवाब पड़ता है और कई तरह की दिक्कत हो सकती है. इसलिए इस समस्या से बचने के लिए समय-समय पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
हार्मोनल असंतुलन होना-
महिलाओं में पीसीओएस होने पर क्रोनिक किडनी रोग का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में बॉडी को हेल्दी रखने के लिए सही लाइफस्टाइल फॉलो करें. वहीं खाने के बीच लंबा ब्रेक न रखें. वहीं फिजिल एक्टिविी पर भी जरूर ध्यान रखें.
यूटी आई-
यूटीआई की दिक्कत होने पर महिलाओं में किडनी की दिक्कत हो सकती है. बता दें पुरुषों की तुलना में यह दिक्कत महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलती है.इसलिए यह दिक्कत होने पर भी इसे नजरअंदाज न करें ब्लकि डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
डायबिटीज की दिक्कत-
डायबिटीज की वजह से किडनी संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. कई बार लंबे समय तक ब्लड शुगर काफी बढ़ा रहता है. जिस कारण किडनी को नुकसान हो सकता है. ऐसे में अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखें.
तनाव-
तनाव में रहने से भी किडनी में पथरी की दिक्कत हो सकती है. जी हां जो महिलाएं ज्यादा तनाव में रहती हैं उनको किडनी से जुड़ी दिक्कत हो सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)