Stale Chapati: बासी रोटी का भूलकर भी न करें सेवन, सेहत को हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
Side Effects Of Stale Chapati: फ्रिज की वजह से लोग बासी खाना खाने लगे हैं. ये हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बासी रोटी खाने से क्या नुकसान होते हैं?
Side Effects Of Eating Stale Chapati: पहले लोग बासी खाना खाने से बचते थे.ऐसा इसलिए लोगो का मानना था कि बासी खाना नुकसान करता है. लेकिन आज के समय में फ्रिज की वजह से लोग बासी खाना खाने लगे हैं. बासी खाने के चलन के पीछे की वजह बिजी लाइफस्टाइल है.बता दें बासी खाना आपकी हेल्थ के लिए किसी तरह से अच्छा नहीं है. ये हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होता है. बता दें पके हुए भोजन को 12 घंटे के बाद नहीं खाना चाहिए. बासी खाना खाने से आपको कई समस्याएं हो सकते हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि बासी रोटी खाने से क्या नुकसान होते हैं? चलिए जानते हैं.
बासी रोटी खाने के नुकसान-
फूड प्वाइजनिंग-
अगर आप ज्यादा समय तक रखी हुई रोटी को खाते हैं तो आपको फूड पॉइजनिंग होने की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं इससे डायरिया और उल्टी जैसी समस्या भी देखने को मिल सकती है. इसलिए बासी रोटी खाने से बचें.
उल्टी आ सकती है-
बासी रोटी खाने से आपको उल्टिया आनी शुरु हो सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बासी रोटी में बैक्टीरिया पनपते हैं. वो आपके पेट में प्रवेश कर जाते हैं और हानिकारक केमिकल बनाने लगते हैं जिसकी वजह से आपको सिर्फ उल्टियां ही नहीं बल्कि पेट से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
जी मिचलाना-
बासी रोटी में कई बार फंगस और बैक्टीरिया के कारण ये जी मिचलाना या मतली का कारण का कारण बन सकती हैं इसलिए आपको बासी रोटी नही खानी चाहिए.
एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है-
बासी रोटी में किस तरह का बैक्टीरिया मौजूद है. हो सकता है उस बैक्टीरिया के कारण आपको एलर्जिक रिएक्शन हो जाए. यह आपकी सेहत को गंभीर तरह से बिगाड़ सकता है. वहीं बता दें जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उन्हें ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर