Health Tips: दिनभर ऑफिस या काम की थकान के बाद लोग रात को डिनर के बाद सीधा बेडरूम में सोने चले जाते हैं. लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए बेहत नुकसानदायक है. स्वस्थ रहने के लिए जितना भोजन जरूरी है, उतना ही उसे ठीक से पचाना भी. अगर खाना ठीक से न पचे तो कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. इसलिए रात को खाना खाने के बाद कम से कम 10 मिनट तक टहलना चाहिए. आप अगर रोजाना एक्सरसाइज नहीं करते हैं, तो भी केवल 10 मिनट की सैर से आप स्वस्थ रह सकते हैं. रात को डिनर के बाद टहलने से आप फिट तो रहेंगे ही साथ में अन्य कई हेल्थ बेनिफिट होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाचन में करता है मदद


हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रोजाना टहलने से पाचन शक्ति बेहतर होती है. डिनर के बाद सैर करने से आपके शरीर को अधिक गैस्ट्रिक एंजाइम का बनाने में मदद मिलती है. इससे पाचन में मदद मिलती है. रोजाना डिनर करने से कब्ज जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है.


मेटाबॉलिज्म होता है बूस्ट


डिनर के बाद टहलने से शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करता है. इससे आपका वजन कंट्रोल में रहता है और आप एकदम फिट रहते हैं. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट रहता है. इसके अलावा रात में टहलने के बाद अच्छी नींद आती है.


तनाव रहता है दूर


डिनर के बाद सैर करने से शारीरिक समस्याएं तो दूर होती ही हैं, साथ में मानसिक तनाव भी दूर होता है. पैदल चलना एंडोर्फिन को रिलीज करने में भी मदद करता है. अगर आप डिनर के बाद थोड़ी देर टहलते हैं तो इससे आप ताजा महसूस करते हैं.


रोगों से लड़ने की बढ़ती है क्षमता


रात को खाने के बाद टहलने से बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं. इससे बॉडी के अंग ठीक से काम कर पाते हैं. साथ ही शरीर में एंटीबॉडीज बनती हैं और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. यानी रोजाना डिनर के बाद टहलने से कोविड-19 जैसी संक्रामक बीमारियों से बचा जा सकता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर