Vegetables For Better Heart Health: दिल शरीर का सबसे अहम हिस्सा होता है. दिल शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है. लेकिन आजकल बिजी लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को दिल से जुड़ी कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनहेल्दी चीजों के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारयां का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में दिल को स्वस्थ रखने के लिए कुछ चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए. जी हां कुछ ऐसी सब्जियां है जिनका सेवन आपको जरूर करना चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि दिल को हेल्दी रखने के लिए आपको किन चीजों का सेवन करना चाहिए?
दिल को स्वस्थ रखने के लिए इन सब्जियों का करें सेवन-
पालक-

पालक शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पालक में आयरन, कैल्शियम,फोलेट,ओमेगा-3 पाए जाते हैं.इसलिए अगर आर पालक का रोजाना सेवन करते हैं तो आपका दिल हेल्दी रहता है. इसके साथ ही पालक का रोजाना सेवन करने से शरीर में हीमोग्लोबीन की कमी नहीं होती है.
गाजर-
गाजर दिल को हेल्दी रखने में मदद करती है.क्योंकि गाजर में आयरन, पोटैशियम, प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं. इसलिए गाजर का सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है. वहीं अगर आप गाजर का रोजाना सेवन करते हैं तो आपकी इम्यूनिटी मजबूत होती है.वहीं गाजर खाने से शरीर में खून की कमी नहीं होती है.  
ब्रोकली-
ब्रोकली शरीर के लिए लाभदायक होती है. क्योंकि ब्रोकली खाने से वजन घटाने में भी आसानी होती है. ब्रोकली लिवर को भी हेल्दी रखने का काम करती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ब्रोकली में आयरन, प्रोटीन, कैल्शियम,प्रोटीन आदि पाया जाता है. ब्रोकली रोजाना खाने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिलती है.
टमाटर-
टमाटर हर सब्जी का टेस्ट बढ़ा देता है. लेकिन क्या आपको पता है कि टमाटर कोलेस्ट्रॉल को कम करके हार्ट को हेल्दी रखने का काम भी करता है. वहीं अगर आप टमाटर का सेवन रोजाना करते हैं तो चेहरे पर ग्लो भी आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर