Mouth Ulcer: बार-बार मुंह में छाले देते हैं दस्तक! घर में मौजूद इन चीजों से करें परमानेंट इलाज
Ulcer Causes: हमारी दादी-नानी पुराने वक्त में हर बीमारी का इलाज किचन में मौजूद मसालों से कर देती थी. हम कुछ मसालों के इस्तेमाल से छालों की परेशानी को दूर कर सकते हैं.
Mouth Ulcer Home Remedies: छालों की परेशानी बड़ी गंभीर है. छालों की वजह से पूरा मुंह दर्द और जलन से परेशान रहता है. ये पूरे जीभ, मसूड़े और यहां तक कि होंठों को भी नहीं छोड़ते हैं. छालों की वजह से खाना चबाना मुश्किल हो जाता है. तकलीप की वजह से मुंह खोलने में भी परेशानी होती है. मुंह के छाले अगर कुछ वक्त के लिए ठीक हो भी जाएं तो लौटकर आ जाते हैं. ऐसे में बार-बार परेशान होते हैं. घर में मौजूद कुछ चीजों से छालों की परेशानी को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं.
लौंग का तेल
छाले दूर करने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. लौंग का तेल छालों पर लगाने से से छाले दूर हो जाते हैं. हालांकि कुछ देर तक जलन होती है, लेकिन फिर आराम मिल जाता है.
संतरा खाएं
छालों की वजह शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. विटामिन सी की कमी की वजह से भी छाले हो सकते हैं. अगर आपको बार-बार छालों की परेशानी होती है तो अपनी डाइट में संतरे जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए. इससे छाले परमानेंट दूर हो जाएंगे.
एलोवेरा
एलोवेरा छालों को दूर करने में मदद करता है. छाले होने पर एलोवेरा के जेल को छालों के ऊपर लगाएं, इससे दर्द में तुरंत आराम मिलना शुरू हो जाएगा. एलोवेरा का जूस भी छालों में फायदेमंद है. इस जूस को पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं.
मुलेठी और शहद
मुलेठी और शहद छालों की परेशानी दूर करने में कारगर हैं. मुलेठी को शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और छाले वाली जगह पर लगाएं. ये नुस्खा तेजी से असर करता है और छाले दूर हो जाते हैं.
हल्दी से गरारे
छालों को दूर करने के लिए एक गिलास गर्म पानी करें और उसमें हल्दी मिलाकर गरारे करें. हल्दी के पानी से गरारे करने से छालों की परेशानी दूर हो जाती है. इस तरीके से तुरंत फायदा मिलना शुरू हो जाता है.
फिटकरी का पानी
गर्म पानी में फिटकरी मिलाकर कुल्ला करने से छालों में आराम मिलता है. फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो छालों को दूर करने में मदद करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं