Ghar Par Gulab Jal Kese Banaye: गुलाब जल को पुराने समय से ही स्किन केयर में शामिल किया जाता रहा है जोकि एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है. इसलिए ये आपकी स्किन को ढेरों लाभ प्रदान करता है. गुलाब जल के उपयोग से आपकी स्किन रिफ्रेशिंग लगती है. इसके साथ ही इससे एक्ने और पिंपल का इलाज करने में भी मदद मिलती है. वहीं इससे आपकी स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रहता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे बनाने की विधि लेकर आए हैं. इसके रोजाना इस्तेमाल से आपकी स्किन में प्राकृतिक निखार आता है और स्किन की कई अन्य समस्याएं भी दूर होती हैं, तो चलिए जानते हैं (Ghar Par Gulab Jal Kese Banaye) ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे कैसे बनाएं......


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे बनाने के लिए सामग्री- (Ingredients for Making Rose Water)
2 कप गुलाब की पंखुड़ियां या 1 कप सूखी पत्तियां
डिस्टिल्ड वॉटर 5 कप (distilled water)


ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे कैसे बनाएं (How to Make Rose Water)
ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बड़ा पैन लें.
फिर आप इसमें गुलाब की पंखुड़ियां और डिस्टिल्ड वॉटर डालें. 
इसके बाद आप इसको तेज आंच पर एक बार अच्छी तरह से उबाल लें. 
फिर आप आंच को कम करके इसको करीब 20-25 मिनट तक उबाल लें.
इसके बाद आप गैस को बंद करके मिक्चर को करीब एक से डेढ़ घंटे तक तक ठंडा होने दें. 
फिर आप इसको छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर कर लें. 
अब आपका ग्लोइंग स्किन के लिए फेस स्प्रे बनकर तैयार हो चुका है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|