Dry Scalp Treatment: ड्राय स्कैल्प के कारण बालों में हो रही है लगातार खुलजी, तो घर पर ऐसे बनाएं स्पा क्रीम
Hair Care Tips: आज हम आप आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए स्पा हेयर क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस हेयर क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्कैलप डीप नरिश होती है जिससे आपकी खुजली की समस्या दूर होती है. इतना ही नहीं इससे आपके बालों की रंगत भी बरकरार बनी रहती है.
How To Make Hair Spa Cream At Home: समर सीजन में आपकी स्किन ही नहीं बल्कि आपके बाल भी पसीने के चलते चिपचिपे हो जाते हैं जिससे आपके बालों में खुजली की समस्या होने लगती है. फिर कई बार खुजली तो दूर हो जाती है लेकिन स्कैल्प में ड्रायनेस की समस्या हो जाती है जिसके चलते ये खुलती बर्दाश्त के बाहर हो जाती है. ड्राय स्कैल्प के चलते आपके बालों की क्वालिटी भी डाइट हो जाती है जिससे आपके बाल रफ दिखने लगते हैं. ऐसे में आज हम आप आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए स्पा हेयर क्रीम बनाने की विधि लेकर आए हैं. इस हेयर क्रीम के इस्तेमाल से आपकी स्कैलप डीप नरिश होती है जिससे आपकी खुजली की समस्या दूर होती है. इतना ही नहीं इससे आपके बालों की रंगत भी बरकरार बनी रहती है. इसके साथ ही इससे आपको सॉफ्ट और शाइनी हेयर पाने में मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Hair Spa Cream At Home) ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम कैसे बनाएं.......
ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम बनाने के लिए सामग्री-
ब्राउन राइस 1/2 कप
जैतून का तेल 2 चम्मच
एलोवेरा जेल 1 कप
दूध 2 चम्मच
अंडा 1
ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम कैसे करें तैयार? (How To Make Hair Spa Cream At Home)
ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम बनाने के लिए आप सबसे पहले ब्राउन राइस लें.
फिर आप इनको एक बर्तन मे डालें और पानी में भिगोकर रख दें.
इसके बाद आप एक बाउल में ताजा एलोवेरा का जेल निकाल डालें.
फिर आप ब्लेंडर में भीगे हुए राइस, अंडा, जैतून का तेल और दूध डालकर समूद पेस्ट बना लें.
इसके बाद आप इसमें एलोवेरा जेल डालकर मिला लें.
फिर आप इन सारी चीजों को एक बार और अच्छी तरह से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
अब आपकी ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम बनकर तैयार हो चुकी है.
ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम कैसे करें इस्तेमाल? (How To Do Hair Spa Cream At Home)
ड्राई स्कैल्प के लिए स्पा क्रीम को लगाने से पहले अपने बालों को कंघी से सुलझा लें.
फिर आप अपने बालों को हल्का सा गीला करके तौलिए से पोंछ लें.
इसके बाद आप एक हेयर ब्रश की सहायता से क्रीम को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं.
फिर आप इस क्रीम को बालों पर लगभग 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप गर्म पानी की मदद से हेयर वॉश कर लें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|