Acne Treatment: एक्ने फ्री स्किन के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, नहीं लगेगा खूबसूरती पर दाग
Skin Care tips: आज हम आपके लिए चंदन का पेस्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं. चंदन में एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जोकि स्किन के एक्ने, मुँहासे, चकत्ते, अल्सर, सनबर्न और सूखेपन जैसी समस्या को दूर करने में मददगार होते हैं, तो चलिए जानते हैं चंदन का पेस्ट कैसे बनाएं.
How To Make Chandan Paste For Acne: मॉनसून का मौसम शुरू हो चुका है. ये मौसम गर्मी और उमर से भरा होता है जिसके चलते स्किन चिपचिपी बनी रहती है. यही फेस पर एक्ने और पिंपल्स की वजह बन जाती है. वैसे तो एक्ने एक आम समस्या है जिसको दूर करने के लिए साधन बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं. लेकिन ये प्रोडक्ट केमिकल से भरपूर होने के साथ-साथ उतने कारगर भी नहीं होते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए चंदन का पेस्ट बनाने की विधि लेकर आए हैं. चंदन में एंटी-माइक्रोबियल गुण मौजूद होते हैं जोकि स्किन के एक्ने, मुँहासे, चकत्ते, अल्सर, सनबर्न और सूखेपन जैसी समस्या को दूर करने में मददगार होते हैं. ऐसे में चंदन का पेस्ट लगाने से आपको एक्ने से छुटकारा मिलती है जिससे आपको साफ और निखरी त्वचा प्राप्त होती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Chandan Paste For Acne) चंदन का पेस्ट कैसे बनाएं.....
चंदन का पेस्ट बनाने के लिए सामग्री-
चंदन का पाउडर 2 चम्मच
गुलाब जल 3-4 चम्मच
चंदन का पेस्ट कैसे बनाएं? (How To Make Chandan Paste For Acne)
चंदन का पेस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच चंदन का पाउडर और 3-4 चम्मच गुलाब जल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला लें.
अब आपका एक्ने स्पेशल हर्बल पेस्ट बनकर तैयार हो चुका है.
चंदन का पेस्ट कैसे करें इस्तेमाल? (How To Use Chandan Paste For Acne)
चंदन का पेस्ट इस्तेमाल करने से पहले आप अपने फेस को अच्छे से क्लीन कर लें.
फिर आप कॉटन लेकर इस पेस्ट में अच्छी तरह से भिगो लें.
इसके बाद आप इस भीगी हुई रूई को एक्ने वाली जगह पर लगाएं.
फिर जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो आप चेहरे को साधारण पानी से धोकर साफ कर लें.
एक्ने से बचने के लिए ये भी करें
डेली रात को सोने से पहले अपने फेस को जरूर क्लीन करें.
सोने से पहले अपने फेस से मेकअप, तेल, धूल और गंदगी को साफ करें.
बाजार में एक्ने से बचने के लिए कई मेडीकेटेड साबुन और क्लींजर मौजूद हैं उपयोग करें.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप ऑयली क्रीम और मॉइस्चराइजर नहीं इस्तेमाल करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|