Men Skin Care: बियर्ड बनाने के बाद चेहरे पर होने लगती है जलन? तुरंत राहत के लिए लगाएं ये 3 चीजें
Skin Care For Men After Shave: लड़कियों को खूबसूरत दिखने की तरह ही लड़कों को भी हैंडसम दिखने की ख्वाहिश होती है. इसके लिए वो अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल, बियर्ड स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस कॉपी करते हैं. लेकिन कई बार लड़कों को शेविंग के बाद चेहरे पर जलन महसूस होने लगती हैं. इसे मिटने के लिए आप इन चीजों को ट्राई कर सकते हैं...
Burning And Itching After Shaving: त्वचा चाहे लड़कियों की हो या फिर लड़कों की उसकी केयर करना बहुत जरूरी होता है. खूबसूरत और हैंडसम दिखने के लिए लड़के भी कई तरह की ट्रिक्स अपनाते हैं. लड़के कई तरह की बियर्ड स्टाइल सेट करवाते हैं. साथ ही स्किन केयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं. लड़कों के लिए ग्रुमिंग काफी जरूरी होती है. उनके बालों के साथ-साथ उनकी दाढ़ी भी बहुत खास होती है. इसलिए आपने देखा होगा लड़के हर हफ्ते अपनी दाढ़ी सेट कराते हैं.
लेकिन ज्यादातर लड़कों को ये शिकायत रहती है कि शेव करने के बाद चेहरे पर जलन होने लगती है. वहीं खुजली-रैशेज और बढ़ जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनके इस्तेमाल से शेविंग के बाद होने वाली जलन और खुजली से आपको छुटकारा मिल जाएगा. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
1. नारियल का तेल
जब भी आप शेव करें तो ध्यान रखें कि फेसवॉश के बाद थोड़ा सा नारियल तेल लगा लें. इससे शेविंग के बाद आपके चेहरे पर हो रही जलन और खुजली से काफी आराम मिलेगा. कई बार आपका चेहरा शेव के बाद लाल हो जाता है, ऐसे में नारियल का तेल बहुत उपयोगी साबित हो सकता है. ये त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज करता है.
2. एलोवेरा
एलोवेरा स्किन संबंधी सभी समस्याओं के लिए बहुत गुणकारी माना जाता है. इसलिए अगर आपको शेव करने के बाद चेहरे पर किसी भी प्रकार की जलन या इचिंग होती है, तो एलोवेरा अप्लाई कर सकते हैं. एलोवेरा इसमें काफी फायदेमंद हो सकता है. एलोवेरा लगाने से आपके चेहरे पर पड़े लाल रैशेज धीमे पड़ जाएंगे. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.
3. बर्फ की सिकाई
अगर आपके फेस पर शेविंग के बाद जलन होती और ये देर तक कम नहीं हो रही है, तो आप बर्फ से उस एरिया पर सिकाई कर सकते हैं. शेविंग के बाद आप आइस क्यूब को चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे पर जलन के साथ-साथ खुजली और रैशेज भी कम हो जाएंगे.