Feet Care Tips: सर्दियों के मौसम में फटी एड़ियों से हैं परेशान? अनानास का इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेगा छुटकारा
सर्दियों का मौसम चल रहा है ऐसे में ज्यादातर लोग अपने पैरों की देखभाल नहीं करते हैं.जिसकी वजह से एडियों में दरार पड़ने लगती है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसे में अगर आप भी एड़ियों के फटने से परेशान हैं तो अनानास आपकी मदद कर सकता है.
पैरों को साफ करने के लिए सबसे पहले गर्म पानी आधी बाल्टी लें और उसमें नमक डालकर पैरों को 15 मिनट तक रखें. इससे सारी गंदगी साफ हो जाएगी.
पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए स्क्रब करें.इसके लिए अनानास के जूस में ब्राउन शुगर मिलाकर पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. 5 मिनट बाद पैरों को साफ पानी से धो लें.
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए आप अनानास के पेस्ट में शहद मिलाकर इसे पैरों पर लगाएं इससे फटी एडियों से छुटकारा मिलेगा और डेड स्किन साफ हो जाएंगी.
पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पैरों के नाखून को भी साफ करें इसके लिए आप फाइलर की मदद ले सकते हैं.नाखून साफ और सेट होने से पैर खूबसूर लगेंगे.
फटी एड़ियों से छुटकारा पाने और पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए पैरों की नारियल के तेल से मसाज करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं