How To Burn Belly Fat: आजकल के बिजी लाइफस्टाइल (lifestle) में खुद का ख्याल रख पाना हर किसी के लिए एक टास्क बन गया है. लोग खुद को फिट रखने के लिए फ्रूट्स और ड्राइफ्रूट्स का सहारा लेते हैं. गौरतलब है कि फ्रूट्स और ड्राइफ्रूट्स सेहत के लिए काफी अच्छे होते हैं. ऐसे में बात करते हैं पिस्ता (Pistachio) की. वैसे तो सभी ड्राइफ्रूट्स हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन पिस्ता ज्यादा लाभकारी माना जाता है. इस खबर में हम आपको पिस्ता के चमत्कारी फायदों के बारे में बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन कम करने में कारगर है पिस्ता


पिस्ता शरीर का वजह कम करने में मदद करता है. कहा जाता है कि पिस्ता से अनचाही भूख को कंट्रोल किया जाता है, जिससे बॉडी वेट कम होने में भी मदद मिलती है. हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा मात्रा में पिस्ता खाने से आपका वजह कम होता है. इसके साथ ही यह सिरदर्द, सूजन और शरीर में किसी भी तरह की जलन को दूर करने में मदद करता है.


ब्रेन फंक्शन कोलेस्ट्रॉल के लिए फायदेमंद


ड्राई फ्रूट पिस्ता (Pistachio) आंखो, ब्रेन फंक्शन (Brain Function) और कोलेस्ट्रॉल लेवल नियंत्रित (cholesterol level) करने के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. बता दें पिस्ता में कार्डियोप्रोटेक्टिव एक्टिविटी और न्यूरोप्रोटेक्टिव एक्टिविटी पाई जाती है. जो न्यूरो व दिल के लिए अच्छी होती है. इसके अलावा पिस्ता मस्तिष्क संबंधी कई परेशानियों को दूर कर मानसिक क्षमता (mental capacity) का विकास करने में मददगार होता है.
 




रातों को आएगी सुकून भरी नींद


रात के समय दूध के साथ पिस्ता खाने से नींद अच्छी आती है. इससे हाई ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल रहता है. एक शोध के मुताबिक पिस्ता में ल्यूटिन, अल्फा और बीटा-कैरोटीन के एंटीऑक्सीडेंट कैरोटिनॉइड, पॉली और मोनो असंतृप्त फैटी एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इसके साथ ही इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन तत्व भी मौजूद होते हैं.


आंखों की होगी हिफाजत


जो आंखों को नीली और पराबैंगनी रोशनी से बचाता है. इसे फाइबर (Fiber) और विटामिन-बी 6 का अच्छा स्रोत माना जाता है. पिस्ता में फाइबर, कार्बोहाइड्रेड, एमिनो एसिड, फैट भी होता है जो मुंह की दुर्गंध, दस्त, खुजली को दूर करने के साथ ही यादाश्त को तेज करने में मददगार होता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)