Lok Sabha election 2024, UP Sixth Phase Election: छठे चरण में यूपी के 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें से 38 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस दर्ज हैं.
Trending Photos
Sixth Phase Election UP, लखनऊ: लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश समेत देशभर में पांच चरण के मतदान हो चुके हैं. छठे और सातवें चरण के लिए होने वाला मतदाना काफी दिलचस्प होने वाला है, खासकर यूपी के लिए. छठे चरण में लोकसभा चुनाव के मैदान में यूपी के 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार उतरे हैं. आइए इन उम्मीदवारों से जुड़ी कुछ बातें जान लेते हैं.
जिनमें से 38 उम्मीदवार पर आपराधिक केस दर्ज है. वहीं, समाजवादी पार्टी के सबसे अधिक 12 उम्मीदवारों में से नौ और बीजेपी के 14 में से छह और बीएसपी के चार उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि सबसे ज्यादा 25 आपराधिक केस सपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे बाबू सिंह कुशवाहा के पर दर्ज है. सपा ने कुशवाहा को जौनपुर से उम्मीदवार बनाया है. श्रावस्ती से बसपा प्रत्याशी मोइनुद्दीन अहमद खान हैं जिन पर 10 और सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी राम भुआल निषाद पर आठ केस दर्ज है.
उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच के साथ ही एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स के चीफ कॉर्डिनेटर है संजय सिंह जिन्होंने जानकारी जी है कि छठे चरण में 14 सीटों पर 162 उम्मीदवार उनाव लड़ रहे हैं जिनमें से 38 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज है.
छठे फेज में जहां जहां मतदान होना है वो सीटें हैं-
सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर
इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती
डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर
लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर
मछलीशहर और भदोही
महिला उम्मीदवार
जानकारी दी गई कि 51 उम्मीदवार पांचवीं से लेकर 12वीं पास हैं. 105 ऐसे उम्मीदवार है जिनकी शैक्षिक योग्यता स्नातक है या उससे ज्यादा है. दूसरी ओर 3 उम्मीदवार ने डिप्लोमा किया है. 60 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी 25 से 40 आयु है. 41 से 60 आयु वर्ग के 75 उम्मीदवार है और 61 से 80 वर्ष के वर्ग के 27 उम्मीदवार हैं. मेनका गांधी समेत 16 महिला उम्मीदवार छठे चरण में ताल ठोक रही हैं.
करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में
चीफ कॉर्डिनेटर ने जानकारी दी है कि 59 ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में हैं जो करोड़पति हैं जिनमें
बीजेपी के उम्मीदवार 14 में से 14 करोड़पति हैं.
सपा के 12 उम्मीदवार में से 11 करोड़पति हैं.
बसपा के 14 उम्मीदवार में से नौ करोड़पति हैं.
मेनका गांधी सबसे अमीर
सुल्तानपुर से बीजेपी ने मेनका गांधी को टिकट दिया है जो सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. मेनका गांधी 97 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. फूलपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल हैं जिनके पासे 64 करोड़ की संपत्ति है. प्रतापगढ़ से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह पटेल हैं जिनकी संपत्ति 46 करोड़ बताई गई है. प्रतापगढ़ से ही चुनावी मैदान में रामकुमार यादव हैं जिनके पास सबसे कम संपत्ति है जिनके केवल और केवल 1,686 रुपये की संपत्ति है.