Qualities Of A Happy Couple: हर कपल चाहता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी हैपी बनी रहे. लेकिन कई बार जिंदगी की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम एक दूसरे को टाइम नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं. छोटी-मोटी लड़ाई हर कपल के बीच में होती हैं लेकिन कुछ कपल्स इन छोटी-छोटी बातों को भुलाकर अपने रिश्ते को अहमियत देते हैं. लेकिन कुछ ऐसी आदते हैं जो एक हैप्पी कपल में पाई जाती हैं. जो आपको भी अपनानी चाहिए. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि वो कौन सी आदतें हो आपके रिश्ते को मजबूत बनाती हैं?
सपोर्ट (Support) करें-
एक हैप्पी कपल हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता खुशहाल रहे तो अपने पार्टनर के अच्छे दोस्त बनिए. बता दें हैप्पी कपल हमेशा एक-दूसरे के अच्छे दोस्त होते हैं और अपने पार्टनर सपोर्ट करते हैं.
फ्रीडम और स्पेस (freedom and space)दें-
एक-दूसरे  के साथ होते हुए भी सामने वाले को  फ्रीडम और स्पेस देना भी एक हैप्पी कपल की पहचान होती है. एक हैप्पी कपल एक-दूसरे के पर्सनल स्पेस का सम्मान करते हैं.हर बात में टोकना,फोन चेक या शक करना एक हैप्पी कपल में नहीं होगा.
ईगो (ego) को दूर रखें-
हर हैप्पी कपल की एक खासियत होती है कि वे कभी भी अपने रिश्ते के बीच ईगो को नहीं आने देते हैं. वहीं अगर लड़ाई होती भी है तो झगड़े के बाद अपनी गलती हो स्वीकार कर लेते है. ऐसा करके आप हैप्पी कप बन सकते हैं.वहीं अगर आपको कोई बात बुरी भी लगती है चो आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें.
एक दूसरे को समय दें (Give each other time)-
किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे को समय देना बहुत जरूरी है.एक साथ वक्त बिताने से रिश्ता मजबूत होता है. वहीं आजकल हर कोई दिनभर व्यस्त रहता है ऐसे में अगर आप अपने पाईटनर के लिए समय निकाल पाते हैं तो इससे आपका रिश्ता खुशहाल होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर