Sadabahar Ke Fayde: कई बीमारियों का `रामबाण` है ये चमत्कारिक पौधा, एक बार लगा लिया तो जिंदगीभर रहेंगे निरोगी
Plant for Health Benefits: दुनिया में कोई भी व्यक्ति कभी रोगी नहीं होना चाहता. फिर भी बीमारियां अक्सर हमें घेर लेती हैं. अगर आप हमेशा फिट रहना चाहते हैं आज हम आपको ऐसे ही एक चमत्कारिक पौधे के बारे में बताते हैं.
Sadabahar Plants Health Benefits: डायबिटीज आजकल सबसे तेजी से फैल रही बीमारी है. इसे धीमी मौत भी कहा जाता है, जो धीरे-धीरे इंसान को मौत के कगार पर ले जाती है. अगर आप नहीं चाहते कि यह बीमारी आपको लगे या ज्यादा बढ़े तो आज हम इससे निपटने के लिए सदाबहार पौधे (Sadabahar Plants) से जुड़े उपाय आपको बताते हैं. इस उपाय को अपनाकर आप केवल डायबिटीज से नहीं बल्कि कई अन्य जानलेवा बीमारी को भी कंट्रोल कर सकते हैं. आइए विभिन्न बीमारियों में इस चमत्कारिक फूल के फायदों के बारे में आपको बताते हैं.
पेट दर्द में बेहद फायदेमंद
सभी जानते हैं शरीर में अधिकतर बीमारियां हमारे पेट से शुरू होती हैं. अगर हमारा पेट सही हो तो आधी बीमारियां वैसे ही दूर भाग जाती हैं. जिन लोगों को अक्सर पेट दर्द या कब्ज की शिकायत रहती हो, वे सदाबहार पौधे (Sadabahar Plants) की जड़ का इस्तेमाल कर इस बीमारी से बचाव कर सकते हैं.
सांस के रोगियों को मिलती है राहत
जिन लोगों को सांस से जुड़ी बीमारियां होती हैं, उनके लिए सदाबहार का पौधा (Sadabahar Plants) बहुत फायदे का काम करता है. इस पौधे के फूलों में एक्टिव इंग्रीडिएंट होते हैं, जो खांसी, अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और सर्दी से निजात दिलाने में मदद करते हैं. इसके फूलों का सेवन छाती के बलगम और इंफेक्शन को दूर करने में भी मदद करता है.
हाई बीपी को करता है कंट्रोल
अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो भी सदाबहार का पौधा (Sadabahar Plants) आपके काफी काम आ सकता है. आप रोजाना सुबह इस पौधे की जड़ को साफ करके चबाने लगें. असल में इसकी जड़ में सर्पेंटाइन नामक तत्व होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से ब्लड प्रेशर को नॉर्मल करने में मदद मिलती है.
डायबिटीज को रखता है बैलेंस
डायबिटीज से परेशान लोगों का शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी सदाबहार का पौधा(Sadabahar Plants) गुणकारी भूमिका निभाता है. इसके इस्तेमाल से पेट के पेनक्रियाज सेल्स प्रभावी ढंग से काम करने लगते हैं, जिससे सही मात्रा में इंसुलिन निकलने लगता है. इससे ब्लड में शुगर की मात्रा अपने आप बैलेंस हो जाती है.
जान लें इस्तेमाल का सही तरीका
सदाबहार के पौधे (Sadabahar Plants) का ढंग से फायदा उठाने के लिए आप रोजाना सुबह इसकी पत्तियों को साफ करके चबा सकते हैं. आप चाहें तो उन पत्तियों को उबालकर उसका पानी भी पी सकते हैं. इसके साथ ही इसके फूलों का पाउडर भी बाजार में मिल जाता है, जिसका नियमित सेवन आपको कई बीमारियों से बचा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर