Morning Skincare Routine: आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं हैं जो खूबसूरत दिखने की चाह न रखता हो. खूबसूरत दिखने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है. इसके साथ ही वह कई ब्यूटी ट्रीटमेंट की भी मदद भी लेते हैं लेकिन इससे नैचुरल निखार नहीं मिल पाता है जिसकी वह हमेशा इच्छा रखते हैं. चेहरे की साफ-सफाई के साथ-साथ उसकी जरूरतों का पूरा करना बहुत ही जरूरी हैं. लेकिन आज के समय में विभिन्न तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके चेहरे का नैचुरल ग्लो गायब कर लेते हैं. ऐसे में आप चाहे तो केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को छोड़कर सुबह के समय ये आदत अपना सकते हैं. इससे आपको बेदाग निखरी हुई त्वचा मिलेगी. साथ ही स्किन संबंधी समस्या जैसे डार्क सर्कल, ब्लैक स्पॉट, टैनिंग, पिंपल, झाईयां, अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिलेगा. आइये जानें कैसे....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये टिप्स-


1. सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ आंवला और एलोवेरा का जूस पिएं. आप चाहे तो इसमें गिलोय का जूस भी मिला सकते हैं. इन चीजों का सेवन करने से आपका पाचन तंत्र ठीक रहने के साथ नैचुरल निखार लाने में मदद मिलेगी. 


2. रात को किशमिश भिगो दें और सुबह इसके पानी को पीने के साथ किशमिश भी खा लें. साथ ही रात को सोने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल जरूर लगाएं. इससे चेहरे पर पड़ने वाले पिंपल, दाने आदि से छुटकारा मिलेगा. 
 
3. सुबह उठने के बाद और रात को सोने के पहले कुछ मिनट चेहरे पर गुलाब जल लगा कर रखें और ठंडे पानी से धो लें. इससे चेहरे पर होने वाली कई तरह की समस्याएं दूर रहती हैं. यह चेहरे की भीतरी सफाई कर उसे ताजगी भी देने का काम करता है.


सुबह के समय करें क्लिंजिंग- 


गर्मियों में निखरी त्वचा के लिए सुबह-सुबह क्लिंजिंग जरूर करें. इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच गुलाब जल, पीसी हुई तुलसी की 2-3 पत्तियां और एक चुटकी हल्दी डालकर मिक्स कर लें. इससे अपने चेहरे की 5 मिनट लगाकर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसके बाद चेहरे को धोकर सॉफ्ट कपड़े से पोंछ लें. आप चाहें तो 2 चम्मच बेसन को एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर इसे दूध में भिगोकर रखें और कुछ देर बाद ही पेस्ट की तरह त्वचा पर लगा लें. इसे 5 मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें.


सुबह के समय लगाएं फेसपैक-


एक चम्मच कच्चा दूध, आधा चम्मच शहद, दो चम्मच टमाटर का पल्प, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और 20 मिनट बाद लगा रहने के बाद साफ पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें. इससे आपकी त्वचा बेदाग और निखरी हुई हो जाएगी. 


https://zeenews.india.com/hindi/health/video/you-can-get-sexy-figure-by-eating-almonds/1613603


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले


चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे