Yellow Teeth Home Remedies: पीले दांतों की वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है. अगर दांतों की सफाई ठीक से न की जाए तो उनमें पीलापन छाने लगता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि ठीक से ब्रश न करने की वजह से ही दांत पीले हों. शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी या फिर जेनेटिक वजहों से भी दांत पीले हो सकते हैं. हम कुछ घरेलू नुस्खों से दांतों के पीलेपन से छुटकारा पा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनानास का पेस्ट 


अनानास सेहत के लिए फायदेमंद है, साथ ही दांतों का पीलापन दूर करने का काम भी करता है. अनानास में मौजूद पोषक तत्व प्लाक और पीलेपन को हटाने में मदद करते हैं. दांतों को साफ करने के लिए अनानास को पीसकर पेस्ट तैयार करें. इसमें थोड़ा सा नमक और चीनी मिलाएं. इस पेस्ट को दांतों पर लगाकर सफाई करें. कुछ ही दिनों में पीलापन गायब हो जाएगा.


केले का छिलका 


हम केला खाने के बाद अक्सर छिलके को फेंक देते हैं. इस छिलके का इस्तेमाल दांतों का पीलापन दूर करने के लिए किया जा सकता है. दांतों की सफाई के लिए केले के  छिलके के सफेद वाले हिस्से को तोड़ लें और उससे दांतों की घिसाई करें. इसके बाद ब्रश कर लें. दांतों का पीलापन और गंदगी दूर हो जाएगी. 


स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल


स्ट्रॉबेरी दांतों को सफेद करने का कारगर तरीका है. दांतों की सफाई के लिए स्ट्रॉबेरी को टुकड़ों में काटें और पीस लें. इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं. इस पेस्ट से साधारण टूथपेस्ट की तरह दांतों पर लगाकर ब्रश से सफाई करें. दांत साफ हो जाएंगे.


नींबू और संतरे के छिलके


नींबू और संतरे में मौजूद पोषक तत्व दांतों से मैल और पीलापन दूर कर देते हैं. इनके छिलकों से दांतों की सफाई की जा सकती है और पीलापन दूर हो सकता है. नींबू और संतरे के छिलकों को उल्टा कर, दांतों पर रगड़ें. इस नुस्खे से कुछ ही दिनों में दांतों के पीलेपन से छुटकारा मिल जाएगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं