Rani Chatterjee ने दिखाया कमाल का स्टंट, पतली सी रस्सी से किया वर्कआउट
भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो जिम में स्टंट दिखते नजर आईं है. वीडियो में वो पतली सी रस्सी से वर्कआउट करते नजर आई...