Malaika Arora को फुल कपड़े में देख, लोग बोले-आज डक की जगह काला घोड़ा क्यों बन के चल रही हो मैडम
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हर दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कभी अपने वाकिंग स्टाइल को लेकर नहीं कभी अपने वर्कआउट को लेकर. इस वीडियो में मलाइका पुरे कपड़े में नजर आ रही है. जिसको देखकर लोग बोले-आज डक की जगह काला घोड़ा क्यों बन के चल रही हो मैडम..