Know Watermelon Health Benefits: गर्मियों में तरबूज (Watermelon) बड़े चाव से खाने वाला फल है. शहरों में आपको जगह-जगह तरबूज देखने को मिल जाएगा. तरबूज की तासीर ठंडी होती है, इसलिए गर्मियों में इसे ज्यादा पसंद किया जाता है. खास बात यह होती है कि तरबूज कई पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है और पानी की मात्रा इसमें काफी अधिक होती है. गर्मियों में ऐसे फल को लोग खाना पसंद करते हैं, जो ठंडा होने के साथ शरीर में पानी की कमी पूरी कर सके. आज आपको बताएंगे कि गर्मियों में तरबूज खाने से आप किस तरह फिट और तंदुरुस्त रह सकते हैं. 


शरीर को रखता है हाइड्रेटेड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तरबूज काफी ठंडा फल माना जाता है और इसमें पानी की मात्रा भी काफी अधिक होती है. यदि आप सुबह के समय तरबूज का सेवन करते हैं तो यह पूरा दिन आपके शरीर को हाइड्रेट रखेगा. इसके अलावा तरबूज को अपनी डाइट में शामिल करने से भी बहुत अधिक फायदे मिलते हैं. इसमें काफी पौष्टिक तत्व होते हैं. 


वजन रखता है कंट्रोल 


आमतौर पर गर्मियों में बिकने वाले ज्यादातर फलों में वसा, कार्बोहाइड्रेट्स और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, लेकिन तरबूज में ऐसा नहीं है. तरबूज में काफी कम मात्रा में फाइबर पाया जाता है, इसलिए तरबूज का सेवन शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.


रोग प्रतिरोधक क्षमता करता है मजबूत


तरबूज में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं. तरबूज में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है, जो शरीर के लिए काफी लाभदायक है. ऐसे में गर्मियों में तरबूज को अपनी डाइट में अवश्य शामिल करें. 


हीट स्ट्रोक से बचाता है तरबूज


ठंडा तरबूज आपको हीट स्ट्रोक से भी बचाता है. यदि आप अपनी डाइट में तरबूज शामिल करते हैं तो हीट स्ट्रोक का खतरा काफी कम हो जाता है. तरबूज शरीर की गर्मी कम करता है और प्यास बुझाने के भी काम आता है. इसलिए आप भी अपनी डाइट में तरबूज को शामिल कर सकते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


यह भी पढ़ेंः Mango Side Effects: ज्यादा न खाएं रसीले आम, वरना हो सकते हैं इन परेशानियों का शिकार