काठमांडू: इस साल की पहली छमाही में नेपाल की यात्रा करने वाले 5,20,000 विदेशियों में करीब एक लाख भारतीय पर्यटक शामिल थे. हिमालयन टाइम्स अखबार ने नेपाल के आव्रजन विभाग के हवाले से दी गयी अपनी खबर में कहा, ‘‘ नवीनतम आंकड़ों से पता चलता है कि इस अवधि में 96,372 भारतीय पर्यटक नेपाल गए जबकि चीनी पर्यटकों की संख्या 71,379 थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी पर्यटकों की संख्या 43,816 जबकि जापानी पर्यटकों की संख्या 13,851 थी. ’’ साल की पहली छमाही में करीब 5,20,000 विदेशियों ने नेपाल की यात्रा की जो पिछले साल इसी अवधि में यात्रा करने वाले विदेशियों की संख्या से 13 प्रतिशत ज्यादा है. नेपाल की यात्रा करने वाले विदेशियों में दक्षिण एशियाई देशों और ऑस्ट्रिया , बेल्जियम , डेनमार्क , फ्रांस , जर्मनी , इटली , नीदरलैंड , पोलैंड , स्वीडन जैसे यूरोपीय देशों सहित अन्य देशों के पर्यटक शामिल थे.


पिछले साल भी नेपाल की यात्रा करने वाले कुल पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा 17.1 प्रतिशत थी . उसके बाद चीन (11.1 प्रतिशत) और अमेरिका (8.44 प्रतिशत) आते हैं.