डलास: डलास (Dallas) के नाइट क्लब में शनिवार की सुबह गोलीबारी (Nightclub Shooting) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. यह जानकारी स्थानीय पुलिस ने साझा की है. पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि प्राइम नाइट क्लब के अंदर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. इसी दौरान एक गुट के आक्रोशित शख्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान छह लोगों को गोलियां लगी थीं.


एक की मौत कई गंभीर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फायरिंग के बाद सभी को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान पांच अन्य पीड़ितों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की एक टीम हालात पर नजर रखे हुए है. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी करने वाला शख्स वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. मामले की जांच जारी है. वहीं आरोपी की धरपकड़ के साथ पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. 


ये भी पढ़ें- नस्लवाद पर संयुक्त राष्ट्र में भिड़े अमेरिका, चीन; एक-दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप


फायरिंग की घटनाओं में इजाफा


गौरतलब है कि मार्च के महीने में अमेरिका में फायरिंग के मामलों में अचानक तेजी से इजाफा हुआ है. अमेरिका के अटलांटा शहर में तीन स्पा सेंटर (Spa Center) में हुई गोलीबारी की वारदात से हड़कंप मच गया था. फायरिंग में आठ लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 4 एशियाई मूल की महिलाएं भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद दक्षिण-पश्चिम जॉर्जिया में 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वहीं फीनिक्स में भी एक घर पर हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने ऐसी वारदातों पर चिंता जताई थी. 


ये भी पढ़ें- US Spa Center Shooting: अमेरिका के 3 स्पा सेंटर में फायरिंग, 4 महिलाओं सहित 8 की मौत


LIVE TV