काबुल: पश्चिमी अफगानिस्तान में सड़क के किनारे हुए एक बम विस्फोट की चपेट में एक बस के आ जाने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अब्दुल जबार शाहिक के मुताबिक पश्चिमी फराह प्रांत के बाला बुलुक जिले में सुबह हुई इस घटना में 31 अन्य लोग घायल हो गये. घायलों में सभी असैन्य नागरिक शामिल है. शाहिक ने बताया कि सड़क किनारे बम विस्फोट उस समय हुआ जब बस हेरात प्रांत से राजधानी काबुल की ओर जा रही थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक किसी समूह ने तत्काल बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन प्रांत में, विशेषकर बाला बुलुक में तालिबान की मजबूत उपस्थिति है जहां वे अक्सर सरकारी अधिकारियों या अफगान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क किनारे बम लगा देते हैं. ऐसे हमलों में अक्सर नागरिक हताहत होते हैं.


अभी तक किसी समूह ने तत्काल बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है. (फोटो साभार : Reuters)

संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की पहली छमाही में मारे गये नागरिकों की संख्या पिछले साल की इसी समयावधि की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है.अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने बताया कि छह महीने में हिंसा में 1,692 लोग मारे गये हैं.