मेलबर्न: मेलबर्न में मशहूर नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी में घायल हुए एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इससे घटना में मारे गए लोगों की संख्या दो हो गई है. पुलिस ने बताया कि नाइट क्लब में घायल हुए व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय खबरों में उसका नाम रिचर्ड एरो (28) बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


प्रहरन उपनगर में गत रविवार ‘लव मशीन क्लब’ के बाहर हुई गोलीबारी में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए थे. सुरक्षा कर्मी एरोन खालिद उस्मानी (37) ने उसी दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया था. ‘द एज न्यूजपेपर’ की एक खबर के अनुसार जांचकर्ता घटना की मोटरसाइकिल गिरोह या अन्य किसी समूह से जुडे़ होने की दिशा में जांच कर रहे हैं.