Covid-19 Vaccine: 90 वर्ष की दादी ने बनाया रिकॉर्ड, लगवाया पहला पूर्ण विकसित टीका
कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में ब्रिटेन की दादी के नाम रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, ब्रिटेन की 90 साल की मार्गरेट कीनान (Margaret keenan) फाइजर (Pfizer) का कोविड-19 टीका लगवाने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं है.
लंदन: ब्रिटेन की 90 साल की मार्गरेट कीनान (Margaret keenan) दुनिया की ऐसी पहली महिला बनीं है जिन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) की पहली पूर्ण विकसित वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई गई है. लंदन में एक अस्पताल में मार्गरेट कीनान को फाइजर/बायोएनटेक (Pfizer / Bioentech) द्वारा विकसित कोरोना का पहला टीका लगाने के साथ ही ब्रिटेन (UK) के सामूहिक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भी हो गई है.
पूर्ण विकसित टीका प्राप्त करने वालीं पहली महिला
एनिस्किलेन की रहने वालीं 90 वर्षीय मार्गरेट कीनान (Margaret keenan) ने टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने के बाद कहा कि उन्हें ‘बहुत खास’ महसूस हो रहा है. वह कुछ दिनों बाद ही अपना 91वां जन्मदिन मनाएंगी. उन्हें कॉवेंट्री के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में टीका लगाया गया है. बीबीसी की खबर के मुताबिक कीनान दुनिया की ऐसी पहली महिला हैं जिन्हें ट्रायल से इतर फाइजर/बायोनटेक (Pfizer / Bioentech) कोविड-19 का टीका लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: Amit Shah आज शाम करेंगे किसानों नेताओं से मुलाकात
MHRA ने पिछले हफ्ते ही दी मंजूरी
ब्रिटेन की ‘दवा एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पादन नियामक एजेंसी’ (MHRA) ने पिछले हफ्ते ही इस टीके को मंजूरी दी थी. इससे पहले जब कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही थी तब ट्रायल के दौरान कई वॉलंटियर्स को भी कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) दी जा चुकी है.
LIVE TV