Amit Shah आज शाम करेंगे किसानों नेताओं से मुलाकात
Advertisement
trendingNow1801773

Amit Shah आज शाम करेंगे किसानों नेताओं से मुलाकात

कृषि कानूनों (Agriculture Laws) के खिलाफ किसानों ने आज (मंगलवार) भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में भारत बंद का मिलाजुला असर दिखा. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के भारत बंद अब तक शांतिपूर्ण रहा.

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने भारत बंद बुलाया.

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद (Bharat Bandh)  का मिलाजुला असर देखने को मिला. किसानों के समर्थन में 20 से ज्यादा राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतरे. दिल्ली से लेकर राजस्थान, यूपी से लेकर ओडिशा तक में किसानों के भारत बंद अब तक शांतिपूर्ण रहा. पढ़ें इस बड़ी खबर का Live Updates:

- भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बयान देते हुए कहा कि आज शाम 7 बजे किसानों से गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. टिकैत ने कहा कि गृह मंत्री के साथ बातचीत शुभ संकेत है. बातचीत से मामला सुलझने की उम्मीद है. 

- कई दिनों से चल रहे किसान आंदोलन को सुलझाने की कोशिशों के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Singh Tomar) से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पंजाब और हरियाणा के आंदोलनरत किसानों के मुद्दों को सुलझाने पर चर्चा हुई. नौ दिसंबर को छठे राउंड की बातचीत से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर के बीच हुई मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. 

- यूपी गेट पर किसान आंदोलन में शामिल भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)  ने भारत बंद (Bharat Bandh) को लेकर विपक्षों दलों पर निशाना साधा है. ईरानी ने कहा, 'बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है ताकि वो अपनी राजनीति चमका सके. कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले.' 

ईरानी ने आगे कहा, '336 लाख धान ख़रीदा गया है, इसमें अधिकतर लोग पंजाब के हैं. भारत सरकार मंडी चला रही है, विपक्ष मंडी बंद कराना  चाह रहा है. विपक्ष चाहता था कि APMC खत्म हो जाए. आज शरद पवार ने सारेआम कहा है कि सब सुविधाएं बंद कर दो. राहुल गांधी ने सांसद रहते हुए अमेठी में लोगो पर डंडे बरसाए. मैं उस इलाके की सांसद हूं जहां इन्होंने अपने समय में रहते हुए लोगो पर कहर बरपाया था. प्रियंका गांधी पहले लोगों की लूटी हुई जमीन लौटा दें फिर बात करें.' 

- दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा, 'मुख्यमंत्री केजरीवाल नजरबंद नहीं हैं. कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.'  

- जयपुर में भारत बंद के दौरान भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई. जमकर हाथापाई हुई. जयपुर में भारत बंद के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता प्रदेश भाजपा मुख्यालय को घेरने पहुंच गए. कार्यालय के सामने उन्होंने केंद्र सरकार, पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. इसी दौरान जब वे पीएम का पुतला जलाने लगे तो भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और यह हंगामा हाथापाई में बदल गया. 

fallback

- शरद पवार ने किसानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बिल में सुधार की जरूरत है. बिल में APMC का कहीं नाम नहीं है. कृषि के विषय पर मैं नहीं बोलूंगा. 2010 में जो लेटर लिखा था, मैंने उसमें सिर्फ सुधार की बात की थी.' 

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'हर चीज पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका (विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है. अपने शासनकाल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोंककर समर्थन करती रही हैं.' 

- किसान संगठनों ने दिल्ली-गाजियाबाद हाईवे पर चक्काजाम (Bharat Bandh) कर दिया है. हाईवे के दोनों तरफ की सड़कों को ब्लॉक किया.  

- NH-24 बंद किया गया. दिल्ली से अब गाजियाबाद का रास्ता भी किसानों ने बंद किया.  

- मुंबई से सटे नालासोपारा में राष्ट्रवादी कोंग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इलाके की दुकानों को बंद करा दिया. भारत बंद को देखते हुए पालघर पुलिस ने वसई ,विरार, नालासोपारा सहित पूरे पालघर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पालघर में भारत बंद को समर्थन दिया जा रहा है. आज सुबह से बाजार बंद है. वहीं टैक्सी, रिक्शा, बस सेवा जारी है.

LIVE TV

- मराठी क्रांति ठोक मोर्चा ने भी किसानों के भारत बंद में हिस्सा लिया है. केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मोर्चा के अध्यक्ष आबा साहेब पाटिल ने कहा कि अगर किसानों की मांगे सरकार नहीं मानती तो खेती में इस्तेमाल होने वाली कोयता के साथ दिल्ली पहुचेंगे. 

- केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'किसानों से कोई शिकायत नहीं है. कुछ आपराधिक साजिशकर्ता हैं जो प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों को पलीता लगाने की कोशिश करते हैं.' 

- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है.  आम आदमी पार्टी ने का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किया है. पार्टी ने कहा, 'किसानों से मिलकर आने के बाद से अरविंद केजरीवाल को घर से बाहर नहीं जाने दिया.' 

- शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा, ' दिमाग की बात छोड़ दीजिए, अगर सरकार के पास दिल है तो प्रधानमंत्री या गृह मंत्री खुद जाकर उनसे (किसानों) बात करेंगे और उनको समझाएंगे.' 

-  भारत बंद के दौरान महाराष्ट्र की सबसे बड़ी मंडी एपीएमसी के मार्केट पूरी तरह से बंद हैं. यहां पर हजारों की संख्या में थोक भाव में सब्जी खरीदने आते हैं. नवी मुंबई के एपीएमसी के  पांचों मार्केट आज पूरी तरह से बंद हैं. 

- मुंबई डब्बेवाला एसोसिएशन ने भारत बंद को समर्थन दिया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने इसकी घोषणा की. 

- प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता ट्रेन के सामने लेट गए. 

- भारत बंद से दिल्ली के लोगों को परेशानी हो रही है. टीकरी, झड़ौदा, धंसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है. बादुसराई बॉर्डर हल्के वाहनों के लिए खुला है. झटिकरा बॉर्डर सिर्फ दोपहिया वाहनों के लिए खुला है. हरियाणा जाने के लिए दौराला, कापसहेड़ा बॉर्डर खुल गए हैं. बिजवासन, पालम विहार और दुंदहेरा बॉर्डर खुल गए हैं. 

- हरियाणा पुलिस ने 'भारत बंद' के मद्देनजर एडवाइजरी की है. आंदोलनकारी ग्रुप हरियाणा में विभिन्न सड़कों और राजमार्गों पर धरने पर बैठकर उन्हें कुछ समय के लिए बाधित कर सकते हैं. नूंह और नारनौल को छोड़कर राज्य के लगभग सभी जिले बड़े या छोटे सड़क जाम से प्रभावित हो सकते हैं. मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-अंबाला (एनएच-44), दिल्ली-हिसार (एनएच-9), दिल्ली-पलवल (एनएच-19) और दिल्ली से रेवाड़ी (एनएच -48) पर भी कुछ समय के लिए यातायात में व्यवधान हो सकता है. 

ये भी पढ़ें: Air India का बड़ा ऐलान, Bharat Bandh के कारण छूट गई फ्लाइट तो मिलेगी ये सुविधा

- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में बंद का आंशिक असर देखने को मिल रहा है.

-  पंजाब, हरियाणा, बिहार, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश में बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. जहानाबाद में पलामू एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया. 

देश के कई राज्यों में भारत बंद का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली की कई सीमाएं बंद हैं. कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बिहार में कई जगहों पर बसें और ट्रेन रोकी गईं हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर में दुकानें बंद कराई गईं. पंजाब के मोहाली में टोल गेट बंद किया गया.  

- अमृतसर में बंद के समर्थन में नारेबाजी की गई. 

fallback

केंद्र ने राज्यों के लिए जारी की एडवाइजरी

किसानों के बंद को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और केंद्र ने भी राज्यों को एडवाइजरी (Advisory) जारी की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने एडवाइजरी में कहा कि राज्य सुनिश्चित करें कि बंद के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो. केंद्र ने बंद के दौरान कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने की अपील की. गृह मंत्रालय ने कहा कि बंद के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news