World News in Hindi: पैगी जोन्स नाम की 64 वर्षीय महिला अपने पति के साथ सिल्स्बी, टेक्सास में 25 जुलाई को, अपने घर के अहाते में काम कर रही थी. अचानक, एक सांप आसमान से गिरा और जोन्स की दाहिनी बांह से लिपट गया. महिला ने सांप को हिलाने की कोशिश की लेकिन सांप बांह से लिपटा रहा और उसके चेहरे पर वार करना शुरू कर दिया. कुछ ही क्षण बाद, एक बाज़ झपट्टा मारकर गिरा और अपने खोए हुए शिकार को वापस पाने की कोशिश में जोन्स की बांह पर हमला करने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोन्स ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, ‘मैं तुरंत चिल्लाई और सांप को भगाने के लिए अपना हाथ घुमाना शुरू कर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं चिल्ला रही थी, 'यीशु, मेरी मदद करो, कृपया, यीशु, मेरी मदद करो! सांप बहुत ज़ोर से भींच रहा था और मैं अपनी बाहें हवा में लहरा रहा थी.’


सांप मेरे चेहरे पर वार कर रहा था
जोन्स ने सीबीएस न्यूज को बताया, ‘सांप मेरे चेहरे पर वार कर रहा था, उसने मेरे चश्मे पर कई बार वार किए... मैं बार-बार अपने को बचा रही थी, वह वार कर जा रहा था.’


आखिरकार, सांप को जोन्स की बांह से हटा दिया गया और उसके पति ने उसे अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने सीबीएस न्यूज को बताया, "घाव, कट, खरोंच, और गंभीर चोट के निशान थे.’ उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर सांप के हमले से उनका चश्मा क्षतिग्रस्त हो गया.


मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं
जोन्स ने हमले को गंभीर रूप से दर्दनाक बताया, साथ ही कहा कि उसे लगा कि वह मरने वाली है और ऐसा होने के बाद से उसे सोने में परेशानी हो रही है.


जोन्स ने मीडिया आउटलेट को बताया कि वह वन्यजीव मुठभेड़ों के लिए कोई अजनबी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘वास्तव में मैंने एक बाज को सांप को उठाते हुए देखा है. वे ऐसा ही करते हैं, इसी तरह वे अपने शिकार को मारते हैं.’