वॉशिंगटन डीसी: काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के बाहर हुए घातक हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत से दुखी अमेरिका के एक लेफ्टिनेंट कर्नल (US Marine Corps lieutenant colonel) स्‍टुअर्ट शेलर (Stuart Scheller) ने नेताओं से इस मसले पर जवाब मांगा है. उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में जो कुछ हो रहा है, उसके लिए जिम्‍मेदारों की जवाबदेही तय होनी चाहिए. मैं इसकी मांग करता हूं. इसके जवाब में कर्नल को फायर कर दिया है. खैर, वीडियो में कर्नल ने कह दिया था कि इस वीडियो से मेरे करियर पर असर पड़ सकता है. 


ये है मामला 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी सैनिक स्‍टुअर्ट शेलर ने अपने वीडियो में कहा है, 'मैं स्‍टुअर्ट शेलर अमेरिकी सैनिक हूं और बाकी लोगों की तरह काबुल में हुए हमले से परेशान हूं. युद्ध के मैदान में अमेरिकी सैनिकों ने किसी को निराश नहीं किया लेकिन वरिष्‍ठ नेताओं का रवैया निराशाजनक रहा है. कोई भी इन हालातों के लिए खुद को जिम्‍मेदार स्‍वीकारने के लिए आगे नहीं आ रहा है. मैं सीनियर लीडर्स से मांग करता हूं कि वे इसकी जवाबदेही स्‍वीकारें. मैं जानता हूं कि ऐसा करने से मेरे 17 साल के करियर पर असर पड़ सकता है. इस हमले को लेकर हमने बड़ी गलती की है.' 


 



यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: US के ड्रोन अटैक में मारे गए ISIS के दो हाई प्रोफाइल आतंकी, पेंटागन का दावा


 


अब हुए कार्यमुक्‍त 


स्‍टुअर्ट के इस साढ़े 4 मिनट के वीडियो के सामने आने के बाद उन्‍हें कार्यमुक्‍त कर दिया गया है. इस वीडियो में उन्‍होंने जोर देकर कहा है कि अफगानिस्‍तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए चल रहे निकासी अभियान के लिए एयर बेस की सुरक्षा की पर्याप्‍त जांच न करना बड़ी गलती थी और जिम्‍मेदार लोगों को यह बात स्‍वीकार करनी चाहिए. बता दें कि मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों में से एक स्‍टुअर्ट का करीब था. 


इस हमले की जिम्‍मेदारी आईएसआईएस-के ने ले ली थी. वहीं हमले के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि वे इसके आरोपियों को माफ नहीं करेंगे और उन्‍हें इसकी कीमत चुकानी होगी. इसके बाद अमेरिका ने एयरस्‍ट्राइक की, जिसमें आईएसआईएस-के का एक प्रमुख नेता मारा गया.