Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2528661

लेबनान पर कहर बर्पा रहा इजरायल; ताजा हमले में 34 लोगों की मौत, 80 जख्मी

Israel Lebanon: इजरायल ने हिजबु्ल्लाह पर ताजा हमला किया है. इस हमले में 34 लोगों की मौत हुई है. ऐसे में हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने भी इजरायल पर हमला किया है और घुसपैठ करने वाले उसके सैनिकों को मार गिराया है.

लेबनान पर कहर बर्पा रहा इजरायल; ताजा हमले में 34 लोगों की मौत, 80 जख्मी

Israel Lebanon: लेबनानी समाचार एजेंसी एनएनए ने खबर दी है कि इजरायली हमले में पूर्वी लेबनान में 24 लोग मारे गए और 44 अन्य घायल हो गए. हताहतों की सूचना कई इलाकों से मिली है. इस बीच, दक्षिणी लेबनान में 10 लोग मारे गए और 36 अन्य घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर नाबातीह के शहरों और गांवों के रहने वाले थे. एनएनए के मुताबिक अन्य मामले टायर और दक्षिण के मरजेयून जिले से रिकॉर्ड हुए.

हिजबुल्लाह ने किया दावा
वहीं, सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हिजबुल्लाह के अलग-अलग बयानों के आधार पर बताया कि उसके सदस्यों ने सीमा क्षेत्र में मिसाइलों और रॉकेटों से लेबनान के शहर खियाम और उत्तरी इजरायल के किबुत्ज हनीता के साथ-साथ अवीविम और डिशोन में इजरायली सैनिकों की कई सभाओं को निशाना बनाया. लेबनानी समूह ने कहा कि उसने लेबनान के सीमावर्ती शहर अल-बय्यादा के पूर्वी बाहरी इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश करने वाले इजरायली सैनिकों के एक समूह के साथ भीषण झड़प भी की. कथित तौर पर इस हमले में इजरायली सैनिक हताहत भी हुए.

यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: हमास ने गाजा के कातिलों को उतारा मौत के घाट, 15 इसराइली फौज की मौत!

Add Zee News as a Preferred Source

20 लोगों की मौत
इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत के मध्य क्षेत्र में शनिवार को कई मिसाइल हमले किए जिनमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली हमलों में 66 लोग घायल हुए हैं. इजराइल ने लेबनान की राजधानी को एक हफ्ते से भी कम वक्त में चौथी बार निशाना बनाया है. लेबनान पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है, जब इस सप्ताह अमेरिका के दूत अमोस होचस्टीन ने इजराइल और हिजबुल्ला के बीच संघर्ष-विराम समझौता कराने के लिए क्षेत्र की यात्रा की थी.

3500 लोगों की मौत
इजरायली सेना 23 सितंबर से लेबनान पर एयर स्ट्राइक कर रही है. अक्टूबर की शुरुआत में, इजरायल ने अपनी उत्तरी सीमा पार करके लेबनान में जमीनी कार्रवाई शुरू की थी. जिसका मकसद कथित तौर पर हिजबुल्लाह को कमजोर करना है. लेबनान मंत्रालय के मुताबिक, इजराइल की तरफ से किए गए हवाई हमलों में अब तक 3,500 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि 15,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं और लगभग 12 लाख लोग विस्थापित हुए हैं. वहीं, लेबनान से लड़ाई में इजराइल के 90 सैनिक और कम से कम 50 नागरिक मारे गए हैं.

About the Author
author img
Siraj Mahi

सिराज माही युवा पत्रकार हैं. देश, दुनिया और मनोरंजन की खबरों पर इनकी अच्छी पकड़ है. ज़ी मीडिया से पहले वह 'ईटीवी भारत' और 'दि संडे पोस्ट' जैसे मीडिया हाउस में काम कर चुके हैं. लिखने-पढ़ने के अलावा ...और पढ़ें

TAGS

Trending news