वाशिंगटन: आतंकी संगठन अलकायदा ने पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया है। अलकायदा की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में कहा गया है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक, नरेंद्र मोदी ये सभी इस्लाम के दुश्मन हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग (AQIS) ने जारी किया है। AQIS का मुखिया आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है। इस टेप में मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है। आसिम भारतीय उप-महाद्वीप का अलकायदा प्रमुख है।


इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं। खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के प्रमुख आसिम उमर की आवाज है। इसमें मोदी की बयानबाजी का जिक्र है।