MPPSC Mains 2022 Result: MPPSC 2022 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2283581

MPPSC Mains 2022 Result: MPPSC 2022 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MPPSC Mains 2022 Result: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने MPPSC मेंस परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 457 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में 1286 कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है.

MPPSC Mains 2022 Result: MPPSC 2022 मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MPPSC Mains 2022 Result: देश में लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही मध्य प्रदेश में परीक्षा परिणामों की घोषणा होनी शुरू हो गई है. शुक्रवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल  1286 अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है. आयोग ने अभी इंटरव्यू की तारीख की घोषणा नहीं की है. जानिए कहां और कैसे अपना रिजल्ट चेक करें- 

MPPSC मेंस रिजल्ट 2022 जारी 
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 7 जून को राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट (MPPSC मेंस रिजल्ट 2022) जारी कर दिया है. रिजल्ट में कुल 1286 कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया है. अब इन  1286 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू होगा.

कहां चेक करें रिजल्ट
अभ्यर्थी अपना रिजल्ट MPPSC की ऑफिशियल साइट mppsc.mp.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

कैसे चेक करें रिजल्ट
मेंस रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in जाएं.
अब होम पेज पर What's New मेन्यू पर क्लिक करें.
यहां MPPSC मेंस परीक्षा 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें.
अब PDF डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
PDF का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें- World Poha Day: सिर्फ इंदौरी ही नहीं ये 16 वैरायटी का पोहा है फेमस, क्या आपने कभी किया है टेस्ट?

इंटरव्यू की डेट अलग से होगी घोषित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से MPPSC मेंस रिजल्ट 2022 तो जारी कर दिया गया है, लेकिन इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.  आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इंटरव्यू के लिए तारीखों का ऐलान अलग से किया जाएगा.

जनवरी में हुई थी परीक्षा
457 पदों के लिए MPPSC 2022 मुख्य परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी से 13 जनवरी 2024 तक किया गया था. वहीं, प्री परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 21 मई, 2023 को किया गया था. प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 10351 अभ्यर्थी सफल हुए थे. अब मेंस परीक्षा में 1286 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- Photos: MP के 250 साल पुराने किले में हुई थी 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग, रियल में ऐसा दिखता है किला

6 जून को जारी हुआ था MPPSC 2021 राज्य सेवा परीक्षा का रिजल्ट
इससे पहले 6 जून की शाम को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने  राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी किया था. इस रिजल्ट के जरिए जल्द ही 243 पदों के लिए नियुक्ति होगी.  राज्य सेवा परीक्षा 2021 के फाइनल नतीजों में टॉप 10 में 7 लड़कियां शामिल हैं

TAGS

Trending news